निगरानीशुदा बदमाश समेत तीन नकबजन गिरफ्तार

जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं शहपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर शहपुरा अंतर्गत सूने मकान से जेवर एवं नगदी चुराने वाले गोटेगाँव के निगरानी बदमाश समेत तीन शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त किया।

पुलिस ने बताया कि सोनू जोगी पिता अन्नू जोगी निवासी गोटेगाँव गोटेगाँव थाने का निगरानी बदमाश है जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछाताछ की गयी, जिसने गोटेगॉव निवासी अपने साथी विनय उर्फ विनोद प्रजापति एवं हेमंत चक्रवर्ती के साथ मिलकर जबलपुर में सूने मकान में चोरी करना स्वीकार किया। विनय उर्फ विनोद प्रजापति पिता तुलसीराम प्रजापति एवं हेमंत चक्रवर्ती पिता कल्लू चक्रवर्ती निवासी सभी निवासी गोटेगाँव को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने चांदी के जेवरात, नगदी, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Next Post

भोपाल से नागपुर जा रहे ट्रक में लगी आग, ट्रक चालक झुलसा 

Tue Jul 22 , 2025
पांढुरना।भोपाल से एयर कंडीशन की मशीनों को लाद्कर नागपुर जा रहेंं एक चलते ट्रक में ग्राम हिवरा सेनाडवार के पास लगी आग ने देखते ही देखते रौद्र रूप धारण किया,इस अग्नि दुर्घटना में वाहन चालक का हाथ झूलस गया लेकिन गनीमत रहीं कि वह बाल-बाल बच गया, घटना स्थल पहुंचे […]

You May Like