
पांढुरना।भोपाल से एयर कंडीशन की मशीनों को लाद्कर नागपुर जा रहेंं एक चलते ट्रक में ग्राम हिवरा सेनाडवार के पास लगी आग ने देखते ही देखते रौद्र रूप धारण किया,इस अग्नि दुर्घटना में वाहन चालक का हाथ झूलस गया लेकिन गनीमत रहीं कि वह बाल-बाल बच गया, घटना स्थल पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया,लेकिन जब तक ट्रक तथा इसमें रखा सामान पूरी तरह जल गया।
भोपाल के मंडीदीप से ट्रक क्रंमाक एम. एच.40 सीएम 2808 में एयर कंडिशन की मशीनों को लाद्कर यह ट्रक नागपुर जा रहा था, इसी दौरान मंगलवार की शाम लगभग 5.20 बजे जब यह ट्रक पांढुरना के हिवरा सेनाडवार के पास नागपुर भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजर रहा था,इसी दौरान इस चलते ट्रक में जोरदार धमाके के साथ देखते ही देखते आग लग गई, किसी तरह ट्रक चालक नरेंद्र सोनी जो कि बैतूल जिले के मुलताई का रहने वाला है ने ट्रक को सडक़ किनारे खडा करते हुए उतर गया तब तक इस आग की लपटों से इसका हाथ बूरी तरह झूलस गया,लेकिन गनीमत रहीं कि यह बाल-बाल बच गया ।
राहगीरों ने इस घटना की बड़चिचोली पुलिस तथा पांढुरना नगर जिला मुख्यालय के दमकल विभाग को दी गई सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया,इस दौरान इस राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और सैकड़ों वाहन खड़े हो गए,वहीं दमकल वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू तो पाया,लेकिन तब तक ट्रक तथा इसमें रखा सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया । संभावना व्यक्त की जा रहीं कि ट्रक में रखे इन वातानुकूलिन सामान में शार्ट सर्किट से आग लगी होंगी,घटना की पुलिस जांच करने में जूट गई है।
