पहलगाम हमले के दोषियों को हर हाल में न्याय के कठघरे में लाएंगे : जयशंकर

नयी दिल्ली/वाशिंगटन, 01 मई (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के अपराधियों, षड्यंत्रकारियों और उन्हें सहयोग देने वालों को न्याय के कठघरे में हर हाल में लाया जाएगा। इस पर श्री रुबियाे ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में भारत के साथ सहयोग के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

डॉ. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से टेलीफोन पर बात करने के बाद एक्स पर पोस्ट किया, “कल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।”

उधर वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक बयान में कहा, “विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की। मंत्री ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के लिए अपना दुख व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।”

प्रवक्ता ने कहा कि श्री रुबियो ने भारत को तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

Next Post

वेस्ट बैंक में विस्फोट में इजरायली सैनिक गंभीर रूप से घायल

Thu May 1 , 2025
यरूशलम, 01 मई (वार्ता) वेस्ट बैंक में एक विस्फोटक उपकरण के फटने से एक इजरायली सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने टेलीग्राम पर कहा, “एप्राइम ब्रिगेड की 9221वीं बटालियन के एक रिज़र्व सैनिक को समारिया रीजनल ब्रिगेड के बेइता क्षेत्र में बुधवार को एक […]

You May Like