जबलपुर: आपके घर में तीन माह पहले नवजात शिशु हुआ है जिसके आपको सात हजार रूपए भेजने है आप क्यूआर कोड भेज दीजिए। ये बातें साइबर ठग ने कहते हुए युवक के खाते से 48 हजार 490 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि गांधीग्राम बुढ़ागर निवासी राकेश कुमार को एक फोन आया जिसके मोबाइल धारक नेे अपना नाम रावेन्द्र बताते हुए कहा कि आपकी पत्नी ललिता को तीन माह पूर्व बच्चा हुआ है। जिसके चलते उसे सरकारी की ओर से सात हजार रुपए दिए जाने है।
रकम भेजनी है आप क्यूआर कोड भेज दिए राकेश ने भतीजे राहुल का क्यूआर कोड भेज दिया जिसके बाद खाते से खाते 48 हजार 490 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।