इंदौर:वार्ड क्रमांक 37 का है. यहां के मुख्य मार्ग पर बिना ढक्कन के अनेकों चैंबर मौजूद है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती आ रही है. बताया जाता है कि मंगलवार को इसी मार्ग पर एक ही दिन में पांच दुर्घटनाएं हुई है. हालांकि किसी को ज्यादा गंभीर चोटे नहीं आई है और जनहानि नहीं हुई है. लेकिन खुले चैंबर पर आज तक न तो ढक्कन लगाए गए हैं और न ही उसके आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए हैं. तो क्या निगम लापरवाही करते हुए बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है.
इनका कहना है
सूचित करने के बावजूद खुले चैंबर के आसपास या उसके ऊपर ढक्कन नहीं लगाए गए. सुरक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार का बंदोबस्त नहीं किया गया. जिस कारण हर दिन दुर्घटना बढ़ रही है.
प्रीतम सिंह
सोमवार को कई बार दुर्घटना हुई. चार पहिया वाहन फंस गए. बाइक सवार ऐसे गिरे की पूरी बाइक अंदर चली गई. गनीमत हुई कोई हादसा नहीं हुआ. पता होने के बाद भी अनदेखी कर रहे हैं.
राजा प्रेमजानी
एक नहीं, दो नहीं पिछले कई वर्षों से इस मार्ग की यही स्थिति है. जगह-जगह खुले चैंबर और ऊपर से उबड़ खाबड़ रोड लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं. निगम प्रशासन किसका इंतजार कर रहा है.
पवन यादव
सुरक्षा के बंदोबस्त करेंगे
मैं कल खुद जाकर वहां देखती हूं और जितने भी टूटे चैंबर है. उनकी रिपेयरिंग करवाकर ढक्कन लगवाए जाएंगे. सुरक्षा के लिए जो भी हो सकेगा वह बंदोबस्त करेंगे.
संगीता जोशी पार्षद
