रीवा जिले में समर्थन मूल्य पर 56551टन से ज्यादा गेंहू खरीदा गया

रीवा। किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से गेंहू का उपार्जन किया जा रहा है. अब तक 10364 किसानों से 56551.48 मीट्रिक टन गेंहू का उपार्जन किया गया है. गेंहू उपार्जन की अंतिम तिथि 5 मई है. इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि उपार्जित गेंहू में से 27404 टन गेंहू का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया जा चुका है. अब तक किसानों को 137 करोड़ 14 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. गेंहू उपार्जन के लिए अब तक 17001 किसानों ने स्लॉट बुक किए हैं. उपार्जन के लिए सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध करा दिए गए हैं.

Next Post

देवतालाब में वाटरशेड महोत्सव का शुभारंभ

Wed Apr 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा। वाटरशेड परियोजना द्वारा ग्राम मिसिरगवां में वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक देवतालाब एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने वाटरशेड महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि पानी सबके जीवन […]

You May Like