बीना।शहर में भारतीय स्टेट बैंक के सात एटीएम में से दो बंद हो गए हैं। एक एटीएम को छोड़कर सभी का संचालन प्राइवेट एजेंसी करती है। एजेंसी ने पिछले छह महीने से एटीएम की जगहों का किराया नहीं दिया है।आगासौद रोड पर अरविंद जैन की दुकान में स्थित एटीएम का संचालन पहले एफएसएस कंपनी करती थी। पांच साल तक नियमित किराया मिलता रहा।लेकिन पिछले छह महीने से किराया बंद हो गया। जब अरविंद ने एफएसएस कंपनी के सुपरवाइजर योगेश यादव से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि उनका अनुबंध खत्म हो चुका है। अब कोई दूसरी कंपनी एटीएम का संचालन कर रही है।शहर में एसबीआई के एटीएम आगासौद रोड, मुख्य शाखा के पास, बापट क्लीनिक के पास, एचडीएफसी बैंक के पास, गांधी तिराहा, नई बस्ती और खुरई रोड पर हैं। इनमें से नई बस्ती और आगासौद रोड के एटीएम अभी बंद हैं।एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक नाजिम अली ने कहा कि जिन्हें किराया नहीं मिला है, वे शाखा में आकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वे इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखेंगे।
Next Post
बांग्लादेशी होने के शक में महिलाओं ने मजदूरों को घेरा
Tue Apr 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। मंगलवार को जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर उस वक्त हंगामा हो गया जब बांग्लादेशी होने के संदेह के चलते महिलाओं ने कुछ श्रमिकों को घेर लिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन […]

You May Like
-
11 months ago
मनिका बत्रा प्री क्वार्टर फाइनल मैच में हारी
-
3 months ago
डीएफओ का आदेश निरस्त