ग्वालियर: जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के साथ लश्कर क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हनुमान बांध, भूमिगत चैनल, मेहराव साहब की तलैया और क्षेत्र की अन्य पारंपरिक जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्यों में आ रही बाधाओं को आपसी समन्वय से दूर कर कामों में तेजी लाएं। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हो रहे यह कार्य बरसात से पहले हर हाल में पूर्ण किए जाएं।
हनुमान बांध की बावड़ी के जीर्णोद्धार के लिए 1.69 करोड़ रुपए का प्राक्कलन तैयार किया गया है। मंत्री सिलावट ने टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। साथ ही गिरवाई पुलिस चौकी के पास स्टॉप डैम निर्माण और मेहराव साहब की तलैया की सफाई का काम जल्द शुरू करने पर बल दिया।
