पीयूष पांडेय के निधन पर उद्योग जगत के दिग्गजों ने जताया शोक

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (वार्ता) विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडेय के निधन पर उद्योग जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दी गयी टैग लाइनों को याद किया जो उन उत्पादों की पहचान बन गये थे।
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने लिखा कि पीयूष पांडे ने विज्ञापन उद्योग पर अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि वह उनके द्वारा बनाये गये विज्ञापनों और ब्रांडों से ज्यादा उन्हें उनकी खुली हंसी और जीवन के प्रति उत्साह के लिए याद करते हैं। उन्होंने लिखा कि हर परिस्थिति में श्री पांडेय के अंदर एक गर्मजोशी रहती थी।
पद्म श्री से सम्मानित श्री पांडेय का 70 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया था। उनके निधन पर हर वर्ग के लोगों ने दुःख और शोक व्यक्त किया है। उनके द्वारा रचित कुछ प्रसिद्ध टैग लाइनों में ”यह फेविकॉल का जोड़ है, टूटेगा नहीं” और ”दाग अच्छे हैं” शामिल हैं। राजनीतिक अभियानों में “अबकी बार मोदी सरकार” टैग लाइन भी उन्हीं की कलम की उपज थी।
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि श्री पांडेय सिर्फ विज्ञापन जगत के दिग्गज नहीं बल्कि ऐसी आवाज थे जिसने भारत को उसकी अपनी गाथा में विश्वास करना सिखाया। किसी मास्टर बल्लेबाज की तरह उन्होंने हर शॉट दिल से खेला। आज देश ने अपना सच्चा सपूत खो दिया है।
जाने-माने अर्थशास्त्री अमिताभ कांत ने एक्स पर श्री पांडेय को रचनात्मक प्रतिभा की संज्ञा देते हुए कहा कि वह सर्वश्रेष्ठ कहानी कहने वाले थे। वह ब्रांडिंग की शक्ति में स्वदेशी तड़का लगाने में यकीन करते थे। उनकी रचनात्मकता ने देश को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया। वह काफी खुशमिजाज और उदार हृदय के व्यक्ति थे जो उनके शब्दों में झलकता था।
कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने श्री पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने साल 2003 में कोटक महिंद्रा बैंक के लॉन्चिंग अभियान में बैंकिंग की व्याख्या कॉमन सेंस (आम समझ) के रूप में की थी। वह लीक से हटकर सोचने वाले एक सरल इंसान थे। उन्होंने रचनात्मकता को भारतीय संदर्भ में पेश किया।

Next Post

चार सप्ताह बाद बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार 6.18 में अरब डॉलर का उछाल

Fri Oct 24 , 2025
मुंबई, 24 अक्टूबर (वार्ता) स्वर्ण भंडार में बड़े उछाल के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 4.496 अरब डॉलर बढ़कर 702.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का दूसरा सबसे […]

You May Like