
देवास। थाना हाटपीपल्या अंतर्गत ग्राम मानकुण्ड के शौकत पिता मेहरबान मंसूरी और उसके साथी थाना भोरासा के ग्राम नोसराबाद से एक दलित लड़की को रविवार की रात को उठाकर ले गए और मारपीट कर दुष्कर्म किया और आधी रात को गम्भीर अवस्था मे सुनसान रास्ते पर छोड़ गए। देवास एडिशनल एस पी व तहसीदार पहुचे थाना भोरासा दुष्कर्म ओर मारपीट की शिकार लड़की को गम्भीर अवस्था मे देवास जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ से इन्दोर रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय की व्यवस्था पर उठे सवाल। पीड़िता का देवास में नही हुआ उपचार, इन्दोर ले जाना पड़ा। घटना को जनप्रतिनिधियों ने गम्भीरता से लिया और सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर तथा भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने देवास एस पी पुनीत गेहलोद से की चर्चा। नाबालिग दलित लड़की के साथ हुई घटना के मुख्य आरोपी शौकत पिता मेहरबान मंसूरी के खिलाफ मारपीट दुष्कर्म ओर अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज चार टीम आरोपी की खोज में जुटी आरोपी के मकान तोड़ने की उठी आवाज।
