त्यौहार में बंद होना चाहिए ट्रकों की एंट्री

जबलपुर: आगामी त्योहार नवरात्र और दशहरा को मद्देनजर रखते हुए शहर के अंदर बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगनी चाहिए। जिसके चलते रात के समय नवरात्र में भ्रमण करने वाले लोग बिना किसी भय और बड़े वाहनों की धमाचौकड़ी से बचकर त्यौहार में देवी प्रतिमाओं के दर्शन कर सकें। जिसमें खासतौर पर बल्देवबाग और चंडाल भाटा से सभी प्रकार के बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगनी चाहिए।

जिससे नवरात्रि और दशहरे का यह पर्व आम जनता बिना किसी ट्रैफिक जाम और सुगम यातायात से मना सकें।उल्लेखनीय है कि शहर में बड़ी धूमधाम से नवरात्रि और दशहरा पर्व मनाया जाता है, जिसके चलते बैठकी वाले दिन से ही मंदिरों और पंडालों में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है, जिससे शहर में पूरे रात चहल- पहल बनी रहती है।
रात में ही निकलते हैं लोग, खुल जाती है नो- एंट्री
नवरात्रि में खास तौर पर लोग रात के समय ही नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं, जहां पर वह पूरे शहर में विराजमान हुई दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन करते हैं और त्योहार को मानते हैं। परंतु इस बीच रात के 11 बजे ही शहर के सभी सीमाओं पर नो एंट्री खोल दी जाती है। जिससे बड़े वाहनों के प्रवेश होने लगते हैं वही लोग जब रात को नवरात्र के पर्व में दुर्गा प्रतिमा के दर्शन करने को निकलते हैं, तो इन बड़े ट्रकों की धमाचौकड़ी और ट्रैफिक जाम में फंस जाते हैं। जिससे लोग काफी परेशान होते रहते हैं और इन बड़े ट्रकों के कारण कई बार हादसे होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
जुलूस में घुसा था ट्रक,5 की हुई थी मौत
जिले में लगभग 10 वर्ष पहले 22 अक्टूबर 2015 को गोसलपुर में दशहरे के मौके पर निकल रहे जुलूस में शामिल लोगों के बीच एक बेकाबू ट्रक जा घुसा था, जिसने जुलूस में शामिल कई लेागों को रौंद दिया था। इस हादसे में 5 की मौत और 17 लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा हाल ही में इंदौर में भी नो एंट्री में घुसे ट्रक ने 15 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया था, जिससे लगभग 2 लोगों की मौत भी हो गई थी। इन हादसों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए, नवरात्र और दशहरा में निकलने वाली भीड़ और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा नो- एंट्री पर त्यौहार में पाबंदी लगानी चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार की कोई जनहानि या हादसा न होने पाए।
इनका कहना है
आगामी त्यौहार को देखते हुए अगर ट्रैफिक दवाब बढ़ता है तो रात के समय बड़े वाहनों के लिए डायवर्सन पॉइंट बनाए जाएंगे, इसके अलावा समय से पहले बड़े वाहन शहर में प्रवेश करने वाले और नियम तोड़ने वालों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी होगी।
सुश्री अंजना तिवारी,
अति पुलिस अधीक्षक यातायात

Next Post

बाइक सवारों को कुचलकर भागा कार चालक

Sat Sep 20 , 2025
जबलपुर: संजीवनी नगर थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग के आगे तेज रफ्तार कार चालक बाइक सवारों को कुचलता हुआ फरार हो गया घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जीवन सिंह लोधी 27 वर्ष निवासी ग्राम हिनौतिया बेलखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लाल […]

You May Like