टिकट चेकिंग अभियान में पमरे को मिला एक लाख रुपए से अधिक राशि का राजस्व

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के इटारसी रेलवे स्टेशन पर रेलवे के वाणिज्य विभाग ने टिकट चेकिंग अभियान चला कर एक लाख रुपए से अधिक राशि का राजस्व अर्जित किया है।

पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि 25 अप्रैल को इटारसी स्टेशन पर सुबह 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक वाणिज्य विभाग द्वारा किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक के नेतृत्व में 20 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किया गया। अभियान के दौरान 39 ट्रेनों के यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। टिकटों की जांच में अनुचित तरीके से यात्रा करने के 190 मामले पकड़ में आए। इससे रेलवे को एक लाख 11 हजार 680 रुपए का राजस्व बतौर किराया और जुर्माना प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि टिकटों की जांच के दौरान 104 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए, जिनसे 68 हजार 505 रुपए की राशि वसूली गई। जबकि 86 यात्री अनुचित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे 43 हजार 175 रुपए वसूले गए हैं। इस दौरान रेल यात्रियों को समझाइस भी दी गई कि यात्रा से पहले वैध टिकट अवश्य लें।

Next Post

चार दर्जन से अधिक नरवाई जलाने वालों पर FIR 

Sat Apr 26 , 2025
सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में नरवाई जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चार दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर एफआईआर करते हुए पौने दो लाख रुपए से अधिक राशि का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। समस्त एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया […]

You May Like