दमोह: दमोह रेलवे स्टेशन पर पहली बार दमोह से नागपुर और हैदराबाद जाने वाली रीवा-चर्लपल्ली समर स्पेशल (सिकंदराबाद) द्वि- साप्ताहिक दमोह रेलवे स्टेशन पर आई.नागपुर,हैदराबाद ट्रेन के दमोह रेलवे स्टेशन पर पहली बार पहुंचने पर दमोह रेल संघर्ष समिति द्वारा ड्राईवर और गार्ड को माला पहना कर,मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया गया.इस स्वागत के मौके पर आमजनता व रेल यात्रियों में हर्ष व्यक्त किया.
आमजनता का कहना है, कि यह ट्रेन रैगुलर नंबर के साथ प्रतिदिन चले तो आमजनता को खासी राहत होगी.रोगी,बीमार,मरीजों के लिए राहत पहुंचाने के लिए यह गाडी हर गुरुवार और रविवार को रीवा से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दमोह स्टेशन पर शाम (17:23) 05:23 बजे आएगी,दमोह में इसका स्टॉपेज केवल 2 मिनिट का होगा। सागर 06:30 पर पहुंचेगी, बीना जंक्शन शाम 07.50 बजे पहुंचेगी। उधर,चर्लपल्ली–रीवा विशेष ट्रेन 25 अप्रैल से हर शुक्रवार और सोमवार को चर्लपल्ली(हैदराबाद) स्टेशन से शाम 04.55 बजे शुरू होकर बीना 18.15 ,सागर (19:20)07:20 और दमोह (20:38)08:38 पर पहुंचेगी।