रोड निर्माण के पूर्व सीवरेज व पेयजल की लाईन डालें

इंदौर: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में मास्टर प्लान के तहत बनने वाली 23 सड़कों तथा प्रथम चरण में निर्माणधीन सडको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. वर्मा ने स्पष्ट कहा कि रोड बनने के दौरान सीवरेज लाइन, स्ट्राम वाटर लाइन, जल वितरण की लाइन या अन्य कोई सुविधा जिसकी आवश्यकता है वह पूर्ण कर लें. रोड के ड्राइंग और डिजाइन के साथ मौके पर जाकर सभी आवश्यक सुविधाओं का होना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लें. रोड बनने के बाद रोड किसी भी स्थिति में खुदाई नहीं होना यह आप सभी सुनिश्चित करें. इसी प्रकार कार्य करते समय कार्य की गुणवत्ता का और समय सीमा का भी ध्यान अनिवार्य रूप से रखा जाए.
इन सड़कों का चल रहा काम
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बिचोली हप्सी से भूरी टेकरी होते हुए नायता मुंडला तक सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है. शेष 22 सड़कों में से प्रथम चरण में 5 मास्टर प्लान की सडकों जिनमें टीसीएस से एमआर 5 तक 1200 मी. लंबाई व 30 मी. चौडाई की लिंक रोड, एमआर 5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक) लंबाई 1700 मीटर, चौड़ाई 24 मीटर, एडवास एकेडमी से रिंग रोड तक लंबाई 3650 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर, जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक, लंबाई 1920 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर, सांवेर रोड पेट्रोल पम्प से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक 580 मी. लंबाई व 30 मी. चौडाई का कार्य प्रगतिरत है. इसके साथ ही भी अन्य मास्टर प्लान की सडकों की विस्तार से समीक्षा की गई.

Next Post

निहालपुर मुंडी के मंदिर में दर्शन से रोका तो दूल्हे ने गेट से किए दर्शन

Wed Apr 23 , 2025
इंदौर: निहालपुर मुंडी में मंगलवार शाम उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब एक बारात राम मंदिर के बाहर पहुंची और दूल्हे को मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया. दूल्हा घोड़ी से उतरकर दर्शन करने मंदिर की ओर बढ़ा, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने उसे अंदर नहीं […]

You May Like