रहली की कोपरा नदी मे डूबने से तीन युवको की मौत

सागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत बलेह पुलिस चौकी क्षेत्र से निकली कोपरा नदी मे डूबने से तीन युवको की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच मे ले लिया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजौरा निवासी तीन युवक शुभम विश्वकर्मा, शिवम कुर्मी और राम राजा बुंदेला बासीपुरा स्थित कोपरा नदी के चकराघाट पर नहाने के लिए आये थे कि पानी के बहाव मे आने से तीनो युवक पानी मे डूब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी से तीनो युवको के शव बरामद किए गए और पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जहा से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिए गए है।

Next Post

प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा का परिणाम घोषित

Fri Sep 26 , 2025
भोपाल। लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने अप्रैल में हुई शिक्षकों की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024 का परिणाम के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। परीक्षार्थी माध्यमिक शिक्षक एवं […]

You May Like