28 को रोजगार मेला मल्टिनेशनल कंपनियां और स्वरोजगार संस्थायें आएँगी 

भोपाल। जिला रोजगार मेले का आयोजन 28 अप्रैल को किया जाएगा. जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 28 अप्रैल को प्रातः10 बजे से शुरू होगा. रोजगार कार्यालय, ईदगाह हिल्स, भोपाल में इसका आयोजन होगा. जिसमें 15 मल्टिनेशनल कंपनियां एवं 03 स्वरोजगार से संबंधित संस्थायें शामिल होगी.

उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की है. अपील में कहा गया है कि अभ्यार्थी अपने समस्त मूल प्रमाण – पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहें. अधिकारी ने बताया कि युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है. भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी. साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें.

Next Post

अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम किया सील

Wed Apr 23 , 2025
इंदौर: जनसुनवाई में आयी शिकायत पर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन के अमले द्वारा भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित एक क्लीनिक को सील किया गया है.जनसुनवाई में आज कलेक्टर आशीष सिंह के समक्ष शिकायत प्राप्त हुई थी कि भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित पटेल […]

You May Like