
भोपाल। भोपाल कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित एक सरकारी भवन में शनिवार दोपहर बाद करीब 4:00 बजे आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण पास के एक बिजली के खंभे में हुआ शॉर्ट सर्किट था। यह घटना कोहेफिया थाना क्षेत्र में हुई।
शॉर्ट सर्किट के बाद आग तेजी से फैली और सरकारी भवन के आसपास लगे पेड़-पौधों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और धुंआ दूर से ही दिखाई दे रहा था, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग को सरकारी भवन के अन्य हिस्सों और आसपास के इलाकों में फैलने से रोकने में सफलता हासिल की।
