कलेक्टर कार्यालय के सामने सरकारी भवन में आग, पेड़-पौधे जले

भोपाल। भोपाल कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित एक सरकारी भवन में शनिवार दोपहर बाद करीब 4:00 बजे आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण पास के एक बिजली के खंभे में हुआ शॉर्ट सर्किट था। यह घटना कोहेफिया थाना क्षेत्र में हुई।

शॉर्ट सर्किट के बाद आग तेजी से फैली और सरकारी भवन के आसपास लगे पेड़-पौधों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और धुंआ दूर से ही दिखाई दे रहा था, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग को सरकारी भवन के अन्य हिस्सों और आसपास के इलाकों में फैलने से रोकने में सफलता हासिल की।

Next Post

पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंका 

Sat Apr 19 , 2025
भोपाल। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में वक्फ कानून के खिलाफ भड़की हिंसा के विरोध में आज भोपाल में विश्व हिंदू परिषद ने स्टेट बैंक चौराहे पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। वीएचपी की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया है।जिसमें बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग […]

You May Like