अगले चार-पांच दिन नहीं मिलेगी राहत
इंदौर:गर्मी ने फिर तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. इसके चलते शुक्रवार को फिर पार 41 डिग्री पार कर गया. हालांकि बीच-बीच में बाद छाते रहे लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. गर्मी का असर बना रहा और गर्म हवा के थपेड़े चलते रहे. शुक्रवार को तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य. से 3 डिग्री अधिक था.
मौसम के बदलते रूप के बीच गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं.
गुरुवार शाम चली तेज हवाओं और रात में कुछ जगह हुई बूंदाबांदी से राहत के आसार बने थे लेकिन शुक्रवार को ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. सुबह से ही तेज धूप बनी हुई थी. दोपहर होते-होते सूरज के तेवर और तीखे हो गए जिससे पारा और चढ़ गया. इस दौरान बीच-बीच में बादल छा रहे बावजूद इसके गर्मी का एहसास होता रहा. इसका असर सड़कों पर भी देखने को मिला.
वाहनों की आवाजाही रोज की अपेक्षा कम ही दिखी. लोग घरों में ही कूलर और एसी में बैठे रहे. दोपहर का पारा 41.7 डिग्री पहुंच गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. वहीं गुरुवार को रात का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक था.अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी का ऐसा ही रूप में ही देखने को मिलेगा. इंदौर में भी फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
रात में भी गर्मी का असर
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही रात की गर्मी भी बढ़ रही है. अगले 5 दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. हालांकि, फिलहाल लू का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
