युवा कांग्रेस चुनाव का कार्यक्रम पटवारी का सिर दर्द बढ़ा

सियासत

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. इसके लिए 27 अप्रैल से छह मई तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. इस दौरान नामांकन पर दावे-आपत्ति 28 अप्रैल से 7 मई तक स्वीकार किए जाएंगे. इस घोषणा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का सिर दर्द बढ़ गया है. प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष इस समय ग्वालियर के मितेंद्र सिंह यादव हैं. मितेंद्र सिंह यादव कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक यादव के माध्यम से सीधे राष्ट्रीय स्तर तक जुड़े हुए हैं.

दूसरी तरफ विपिन वानखेड़े की अपनी अलग राजनीति है. विपिन वानखेड़े को जयवर्धन सिंह का समर्थन मिलता है. जीतू पटवारी की ओर से युवा कांग्रेस की राजनीति कुणाल चौधरी करते हैं, जिनको जीतू ने राष्ट्रीय सचिव बनवाया है. जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी दोनों प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन प्रदेश की मुख्य कांग्रेस की कमान हाथ में आने के बाद जीतू पटवारी की प्राथमिकताएं बदल गई हैं.

अब वह चाहेंगे कि बिना किसी झगड़े और गुट बाजी के चुनाव निपट जाएं. कांग्रेस में परंपरा है कि छोटों के चुनाव में बड़े लोग भी कूदते हैं. ऐसे में युवक कांग्रेस के चुनाव भी जीतू पटवारी बनाम ऑल में बदल सकते हैं. बहरहाल, घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की जांच 7 से 9 मई तक की जाएगी और नामांकन को अंतिम रूप 11 मई को दिया जाएगा. 18 से 35 वर्ष की आयु वाले ही चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

इंडियन यूथ कांग्रेस एप के जरिए से वोटिंग होगी. चुनाव कार्यक्रम के परिपत्र के अनुसार पहली बार ब्लाक अध्यक्ष का भी सीधे चुनाव होगा। सदस्य प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे. चुनाव प्रक्रिया लगभग पांच महीने में पूरी होगी. चुनाव की घोषणा के साथ ही युवक कांग्रेस से जुड़े लोगों में उत्साह का माहौल है.

Next Post

वार्ड 10 की चाय की दुकान से रहवासी परेशान

Sat Apr 19 , 2025
(यश पाठक) भोपाल। राजधानी के वार्ड क्रमांक 10, ज़ोन 2 स्थित एक चाय की दुकान आसपास के रहवासी खासे परेशान हैं। यह दूकान योग केंद्र के समीप स्थित है, वहीं दूसरी ओर पुलिस कॉलोनी भी इसके ठीक सामने है। बार-बार शिकायतें दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से […]

You May Like