कबाड़ दुकान से लाखों की कीमत के वाहनों के पार्ट्स जप्त

सिंगरौली। दूसरी बार कबाड़ कारोबार से जुड़े कारोबारियों के यहां पुलिस ने दबिश दी है। मोरवा एवं नवानगर थाना क्षेत्र के दो कबाड़ियों के यहां पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुये लाखों रूपये कीमत के भारी मात्रा में मशीनरी के पार्ट्स सहित अन्य लोहे के रोल बरामद किये गये हैं ।

जानकारी के अनुसार जिले में इन दिनों थाना एवं चौकी क्षेत्रों में एक ही समय पर पुलिस टीमों ने दबिश देकर कबाड़ दुकानों की गहन जांच की। इस दौरान लोहे, स्टील, प्लास्टिक, टिन, इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ सहित स्टॉक रजिस्टर, जीएसटी बिल एवं अन्य दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई। पुलिस को कई दुकानों से आवश्यक दस्तावेजों की अनुपलब्धता, स्टॉक में अनियमितताएं तथा संदिग्ध वस्तुएं मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। कई स्थानों पर चोरी की आशंका वाले सामान भी पाए गए। जिनकी जांच की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने थाना नवानगर क्षेत्र के भानू सिंह कबाड़ी के यहां दबिश दी गई। जहां भानू कबाड़ कारोबारी के यहां से 27 लोहे के रोलर, 12 बीच से कटी लोहे की पाइप, 3 सेंटरिंग प्लेट, 4 लोहे के प्लेट, 1 लोहे का गाटर, जेसीबी का पार्ट, 3 बीम गाटर, 1 गाटर, डोजर का रेडिएटर कुल वजनी सामान 2630.5 किलोग्राम बरामद हुये। जिसकी कीमत लाखों रूपये में आंकी जा रही है।

Next Post

एक सप्ताह से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के नही खुल रहे ताले

Mon Apr 28 , 2025
सिंगरौली। संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले एक सप्ताह से बेमियादी हड़ताल पर हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के ताले भी नही खुल रहे हैं। जिसके चलते जिले की स्वास्थ्य चरमरा गई है। गौरतलब है कि संविदा […]

You May Like