ईरान में आईएस सदस्य गिरफ्तार

तेहरान, 14 जनवरी (वार्ता) ईरान के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उत्तरी प्रांत माजंदरान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम ने माजंदरान कानून प्रवर्तन कमांड सेंटर के बयान के हवाले से बताया कि संदिग्ध को माजंदरान और गोलेस्तान प्रांत की आतंकवाद विरोधी इकाइयों की ओर से संयुक्त अभियान के दौरान जुयबर काउंटी में गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक हिरासत में लिए गए व्यक्ति को न्यायिक अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

पिछले अक्टूबर में नौशहर काउंटी में तीन आईएसस सदस्यों को एक पर्यटन स्थल के परिसर में हमला करने से पहले ही पकड़ लिया गया था।

Next Post

कुंआ धसने से तीन मजदूर मलबे में दबे

Tue Jan 14 , 2025
ग्राम खुनाझिर खुर्द का मामला, रेस्क्यू में जुटा पुलिस प्रशासन छिंदवाड़ा. पुराने कुंए की खुदाई करने के दौरान कुंए की मिट्टी धसने के कारण कुंए के अंदर काम कर रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए. उक्त बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुुंच […]

You May Like