तेहरान, 14 जनवरी (वार्ता) ईरान के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उत्तरी प्रांत माजंदरान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम ने माजंदरान कानून प्रवर्तन कमांड सेंटर के बयान के हवाले से बताया कि संदिग्ध को माजंदरान और गोलेस्तान प्रांत की आतंकवाद विरोधी इकाइयों की ओर से संयुक्त अभियान के दौरान जुयबर काउंटी में गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक हिरासत में लिए गए व्यक्ति को न्यायिक अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
पिछले अक्टूबर में नौशहर काउंटी में तीन आईएसस सदस्यों को एक पर्यटन स्थल के परिसर में हमला करने से पहले ही पकड़ लिया गया था।