ग्राम खुनाझिर खुर्द का मामला, रेस्क्यू में जुटा पुलिस प्रशासन
छिंदवाड़ा. पुराने कुंए की खुदाई करने के दौरान कुंए की मिट्टी धसने के कारण कुंए के अंदर काम कर रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए. उक्त बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुुंच गया और मजदूरों को बाहर निकालने रेस्क्यू में जुट गया. मोहखेड़ थाना प्रभारी ने बताया कि जिला रायसेन के ग्राम सुलतालपुर निवासी राशिद , वासिद , शहजादी अपने अन्य साथियों के साथ कुंए की खुदाई करने के लिए बैतूल रोड़ स्थित ग्राम खुनाझिर खुर्द गए थे, जहां पर वे पुराना कुंए को अधिक गहरा करने का काम कर रहे थे. आज जब राशिद, वासिद और शहजादी कुंए के अंदर खुदाई कर रहे थे तब अचाकन कुंए की मिट्टी धस गई जिससे कुंए के अंदर उपस्थित राशिद, वासिद और शहजादी मिट्टी में दब गए, तीनों के मिट्टी में दबने पर उनके अन्य साथियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. उक्त मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और तीनों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया. तीनों मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम के द्वारा सावधानी पूर्वक कुंए के अंदर से मिट्टी निकालने का काम किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम ने काफी हद तक मिट्टी निकाल लिया था और उन्हें सुरक्षित अवस्था में पहुंचा दिया लेकिन मजदूरों को कुंए से बाहर निकाला नही गया था.