पुलिस ने काम्बिंग गश्त से पकड़े 146 वारंटी

सीहोर। एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में नाईट कोम्बिग गस्त की गई.एएसपी श्रीमती सुनीता रावत द्वारा थाना आष्टा एवं पार्वती, तथा बुधनी, नसरुल्लागंज एवं सीहोर शहर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबंधित एसडीओपी, सीएसपी द्वारा आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया गया. जिले में 210 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचाररियों द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर कॉबिंग गस्त की गई. कोम्बिग गस्त के दौरान कुल 146 वारंटी स्थाई वारंट, गिरफतारी वारंट एव अन्य अपराध में फरार को किया गिरफतार किया गया. वहीं 128 चिन्हित अपराधी जिला बदर, निगरानी बदमाश, गुण्डा को चेक किया. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना इछावर द्वारा 1 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण बनाया गया. सर्वाधिक कार्यवाही करते हुए थाना द्वारा 28, थाना आष्टा द्वारा 20, थाना कोतवाली द्वारा 17, थाना रेहटी द्वारा 16, थाना इछावर द्वारा 11 स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा जाकर उत्कृष्ठ कार्य किया गया. अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की दृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में रात्रि काम्बिंग गश्त की गई.

Next Post

सरपंच-सचिव को दो निर्माण कार्य में डेढ़ लाख की वसूली का नोटिस

Fri Apr 18 , 2025
सीहोर। समीपस्थ ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन के सरपंच एवं सचिव ने निर्माण कार्यों के लिए राशि तो निकाल ली, लेकिन काम नहीं कराया.शिकायतों की जांच के बाद सरपंच व सचिव को शासकीय राशि के दुरुपयोग का दोषी पाए जाने पर उनसे रिकवरी के आदेश दिए हैं. ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन […]

You May Like