क्रेडिफिन ने जुटाए 213.6 करोड़

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (वार्ता) भारत के मेट्रोपॉलिटन शेयर बाजार में सूचीबद्ध क्रेडिफिन लिमिटेड ने इक्विटी और ऋण के मिश्रण से 213.6 करोड़ रुपये पूंजी जुटाने की आज घोषणा की।

कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि इसमें लगभग 6.7 प्रतिशत इक्विटी और 93.3 प्रतिशत ऋण शामिल है। इस पूंजी का उपयोग कंपनी अपने परिचालन क्षेत्र में हो रही आक्रामक वृद्धि को पूरा करने और वित्तीय समावेशन की दिशा में अपने प्रयासों को और मजबूत करने के लिए करेगी।

कंपनी ने इक्विटी और ऋण के माध्यम से लगभग 213 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिनमें ऋण मौजूदा और नए ऋणदाताओं से प्राप्त किया गया है। नए ऋणदाताओं में नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, किसानधन एग्री फाइनेंशियल सर्विसेज, इलेक्ट्रॉनिका फाइनेंस लिमिटेड और मानवीया डेवलपमेंट एंड फाइनेंस शामिल हैं।

क्रेडिफिन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शल्य गुप्ता ने कहा, “हमारे मौजूदा ऋणदाताओं ने फिर से हमारी पेशकशों में विश्वास जताया है और हमारी ताकत के स्तंभ बने हुए हैं। साथ ही नए ऋणदाता हमारे साथ साझेदारी कर रहे हैं और हम उनके साथ मिलकर भारत के निर्माण और वंचित समुदायों की सेवा करने में गर्व महसूस करते हैं। हम अपनी डिजिटल भुगतान प्रणाली पर गर्व करते हैं, जहां आज हमारे कुल संग्रह का 80 प्रतिशत से अधिक डिजिटल रूप से किया जाता है और इसका श्रेय हमारे मजबूत आईटी बुनियादी ढांचे को जाता है।”

Next Post

भारत अपनी नीतियों के साथ ‘वैश्विक व्यवधानों’ को पार कर जायेगा: सीतारमण

Thu Apr 17 , 2025
मुंबई 17 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए टैरिफ नियमों का उल्लेख किये बगैर आश्वस्त किया कि भारत अपनी नीतियों के साथ इन “वैश्विक व्यवधानों’ को पार कर जाएगा। श्रीमती सीतारमण ने यहां बीएसई के सेवा के 150 वर्ष पूर्ण […]

You May Like