
पानसेमल। सकल जैन श्री संघ एवं वैश्य समाज द्वारा CM के नाम संबोधित ज्ञापन SDM रमेश सिसोदिया को सौंपा गया, जिसमे विगत दिनों नीमच जिले में सिंगोली तहसील के ग्राम कच्छाला में जैन संतो पर हुए हमले के बाद समाज के संतों को सुरक्षा की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि जैन संत-मुनि पैदल विहार करते है जनकल्याण की भावना से प्रेरित होकर समाज के नैतिकता का मार्ग दिखाते है ऐसे में उनकी सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए व इसलिये पुलिस ड्यूटी लगाकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।
