श्रेयस अय्यर ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार

दुबई, 15 अप्रैल (वार्ता) भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए आईसीसी पुरुष ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार के लिए चुना गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी की पांच पारियों में 48.60 की औसत और 79.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 243 रन बनाने पर इस पुरस्कार के लिए चुना। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया है।

अय्यर ने दूसरी बार यह पुरस्कार अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने साल 2022 के फरवरी महीने में भी यह पुरस्कार जीता था। अय्यर के इस पुरस्कार जीतने के साथ ही भारतीय खिलाडियों ने लगातार दो बार यह पुरस्कार जीता है। इससे पहले फरवरी में शुभमन गिल ने यह पुरस्कार जीता था। जसप्रीत बुमराह ने हालांकि तीन बार और शुभमन गिल दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।

अय्यर ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, “मार्च के लिए आईसीसी पुरुष ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुने जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से खास है, विशेषकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। यह ऐसा पल है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।”

उन्होंने कहा, “मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के प्रति उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं और प्रशंसकों को भी धन्यवाद देता हूं।”

 

Next Post

बंगाल में अवैध बंगलादेशी प्रवासियों के खिलाफ अभियान , ईडी ने कई स्थानों पर छापे मारे

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलकाता, 15 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशी प्रवासियों के खिलाफ कोलकाता, उत्तर 24 परगना और नादिया जिलों में कम से कम आठ-नौ स्थानों पर गहन […]

You May Like