जबलपुर: भवन निर्माण के लिये लोहे एवं निर्माण सामग्री देने के नाम पर अमानत में ख्यानत कर एक लाख रुपए हड़प लिए। गोरा बाजार पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक डाक्टर अमित सुलखिया 35 वर्ष निवासी शिवलाल विला बिलहरी ने लिखित शिकायत की भवन निर्माण के लिए अनुपम ज्योतिषी निवासी मंडला से परिचय उसके घनिष्ठ मित्र मयंक नामदेव के माध्यम से हुआ था.
मयंक नामदेव ने उसे यह बताया कि अनुपम ज्योतिषी पंचायत का ठेकेदार एव ट्रेडर्स ईट, रेत गिट्टी लोहा का कारोबारी है इसी विश्वास के तहत उसने भवन निर्माण के लिये अनुपम ज्योतिष से लोहे एंव निर्माण सामग्री खरीदने की बातचीत कर लोहा खरीदने कुल 1 लाख 34 हजार रूपये आनलाईन यूपीआई के माध्यम से दिये थे पैसे लेने के बाद अनुपम ज्योतिषी द्वारा आज दिनांक तक लोहा नहीं दिया गया।