लोहा कारोबारी ने हड़पे एक लाख

जबलपुर: भवन निर्माण के लिये लोहे एवं निर्माण सामग्री देने के नाम पर अमानत में ख्यानत कर एक लाख रुपए हड़प लिए। गोरा बाजार पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक डाक्टर अमित सुलखिया 35 वर्ष निवासी शिवलाल विला बिलहरी ने लिखित शिकायत की भवन निर्माण के लिए अनुपम ज्योतिषी निवासी मंडला से परिचय उसके घनिष्ठ मित्र मयंक नामदेव के माध्यम से हुआ था.

मयंक नामदेव ने उसे यह बताया कि अनुपम ज्योतिषी पंचायत का ठेकेदार एव ट्रेडर्स ईट, रेत गिट्टी लोहा का कारोबारी है इसी विश्वास के तहत उसने भवन निर्माण के लिये अनुपम ज्योतिष से लोहे एंव निर्माण सामग्री खरीदने की बातचीत कर लोहा खरीदने कुल 1 लाख 34 हजार रूपये आनलाईन यूपीआई के माध्यम से दिये थे पैसे लेने के बाद अनुपम ज्योतिषी द्वारा आज दिनांक तक लोहा नहीं दिया गया।

Next Post

इंदौर पुलिस की बड़ी सफलता: चाकूबाज 'सोनू उर्फ मुर्गी' गिरफ्तार, कई आपराधिक मामलों में था फरार

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: शहर में बढ़ती चाकूबाजी, ब्लेडबाजी और अवैध हथियारों की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम […]

You May Like