भोपाल। मोहन यादव की सरकार ने शासकीय कर्मचारियों की अनुग्रह उपादान राशि में 75 हजार रूपए की वृद्धि की है. मप्र कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि सरकार पहले सरकारी कर्मचारियों के निधन होने पर मात्र 50 हजार रुपए की अनुग्रह उपादान राशि का भुगतान करती थी, लेकिन अब इन कर्मचारियों के निधन होने पर अनुग्रह उपादान राशि 50 हजार के स्थान पर 1 लाख 25 हजार स्वीकृत की है. उन्होने बताया कि यह राशि तत्काल ही कर्मचारियों के परिवार को दाह संस्कार करने के लिए दी जाएगी. कर्मचारी मंच ने सरकार के अनुग्रह उपादान राशि की वृद्धि करने के निर्णय पर सरकार को धन्यवाद दिया है. पांडे ने साथ ही मांग की है कि अनुग्रह उपादान राशि अनियमित कर्मचारियों की मृत्यु होने पर भी दाह संस्कार करने के लिए दी जाए.
कर्मचारियों के लिए बढ़ी अनुग्रह राशि
