रेत माफिया ने एएसआई को कुचला

शहडोल:जिले में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ माफिया ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए एएसआई महेंद्र बागरी को कुचल दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके पहले भी रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी।ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब एक बजे फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे।

उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के नजदीक पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर मिल गया। बागरी ने रोकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर नहीं रोका। वह चलते ट्रैक्टर से नीचे कूद गया और ट्रैक्टर ने एएसआई महेंद्र बागरी को कुचल दिया। दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र में खनिज टीम के साथ बदसलूकी हुई थी। खनन माफिया दबंग महिला अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले गई थी। खनिज विभाग की शिकायत के 24 घंटे बाद पुलिस ने बमुश्किल एफआईआर दर्ज की थी।

Next Post

सेक्शन टैंक मशीन का टोचन करते समय क्लीनर की मौत

Sun May 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: सिविल लाइन थाना अंतर्गत शीला टॉकीज के समीप नगर निगम से संबंधित क्लीनर की सेक्शन टैंक मशीन का टोचन करते समय मौत हो गई है। नगर निगम के अधिकारी संभव अयाची ने घटना की पुष्टि करते […]

You May Like