कीव, 10 अप्रैल (वार्ता) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि चीन रूस को जन-बल की आपूर्ति कर रहा है और युद्ध में तकरीबन 155 चीनी नागरिक रूस की तरफ से लड़ रहे हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह के शुरूआत में दो चीनी लड़ाकू विमानों के पकड़े जाने पर यूक्रेनी सेना ने यह जानकारी साझा की।
श्री जेलेंस्की ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी सरकार के पास युद्ध में “कई सारे” चीनी नागरिक के शामिल होने की जानकारी है।
चीन ने हालांकि इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि यह तथ्यों पर आधारित नहीं है।
