
ग्वालियर। दलित समाज के युवक अनिल माहौर की सरियों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद परिजन सुबह से थाटीपुर थाने पर मृतक के शव को रखकर बैठे रहे लेकिन बमुश्किल एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि कचरा फेंकने को लेकर मारपीट में एक की मौत हुई है और पड़ोसियों ने एक-दूसरे को पीटा, झगड़े के चार घंटे बाद युवक ने दम तोड़ दिया। युवक को पड़ोसी का पूरा परिवार पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
थाटीपुर के नितिन नगर में पुरानी रंजिश और कचरा फेंकने को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। झगड़े के चार घंटे बाद मारपीट में शामिल एक युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
