भोपाल। राजधानी के वन विहार नेशनल पार्क में प्रतिदिन पर्यटक घूमने पहुंचते हैं. पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां इंटरनेट की सुविधा के बेहतर संचालन के प्रयास किये जा रहे हैं. ऐसा इस लिए भी किया जा रहा है कि अधिकांश पर्यटक यूपीआई पेमेंट कर टिकट की खरीदारी करते हैं. ऐसे में कई बार नेटवर्क समस्या या धीमी गति से मोबाइल डाटा चलने के कारण पेमेंट में समय लगता है. अब इस समस्या के निराकरण को लेकर पार्क प्रबंधन के पर्यटकों को बेहतर स्पीड़ में इंटरनेट की सेवा देने पर विचार किया है. बता दें कि बीते 7 अक्टूबर गुरुवार से पर्यटकों के लिए वन विहार ने शुल्क बढ़ा दिया है. यहां हर रोज औसतन एक हजार से ज्यादा टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं. पार्क में पैदल घूमने वाले पर्यटक के लिए 5 रुपए, साइकिल से 10 रुपए और कार से घूमने पर 50 रुपए ज्यादा शुल्क लागू किए गए हैं. वन विहार के गोल्फ कोर्ट से घूमने पर 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है. वन विहार आने वाले करीब 30 फीसदी पर्यटक ऐसे होते हैं. जो आनलाइन पेमेंट कर टिकट खरीदी करते हैं. वन विहार द्वारा एंट्री गेट पर कार्ड पेमेंट और नगद राशि लेकर फिलहाल टिकट दी जा रही है.
वन बिहार नेशनल पार्क में होगी बेहतर इंटरनेट सेवा
