मैहर में शराब बंदी लेकिन पैकारी कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने अरेस्ट किया

सतना: धार्मिक नगरी मैहर में शराब बंदी होने के बावजूद शराब की पैकारी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 93 लीटर शराब समेत अपराध में प्रयुक्त एक वाहन जब्त कर कार्रवाई की गई है। गुरुवार सुबह पुलिस को खबर मिली कि एक सफेद रंग की बिना नम्बर की बुलेरो गाड़ी में सोनवारी से डेल्हा तरफ शराब का परिवहन किया जा रहा है।

सूचना पर सेंट माईकल स्कूल के पास ग्राम सोनवारी में पुलिस ने दबिश देकर वाहन समेत 13 कार्टून शराब जब्त की है। साथ ही आरोपी रामाधार यादव पिता रामककिशुन यादव (51) निवासी नारायणपुर थाना आमस जिला गया बिहार हाल सरलानगर रोड मैहर को गिरफ्तार किया है।
दो आरोपी भाग निकले
इसी मामले के अन्य दो आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Next Post

मैहर मेले में बिक रहे थे वन्य जीवों के अंग, वन अमले ने पकडे

Fri Apr 4 , 2025
सतना: नवरात्र मेला के दौरान मैहर में बरगी नहर के किनारे दुकान लगाकर कुछ व्यक्ति वन्य प्राणियों के अंगों से निकाले गए अवयव, जनानंग तथा अन्य वनोपज बेच रहे थे। खबर मिलते ही वन अमले की टीम ने दबिश देकर राजू कुशवाहा पिता मइकेलाल कुशवाहा को पकड़ा। जो चोरी छिपे […]

You May Like