मैहर मेले में बिक रहे थे वन्य जीवों के अंग, वन अमले ने पकडे

सतना: नवरात्र मेला के दौरान मैहर में बरगी नहर के किनारे दुकान लगाकर कुछ व्यक्ति वन्य प्राणियों के अंगों से निकाले गए अवयव, जनानंग तथा अन्य वनोपज बेच रहे थे। खबर मिलते ही वन अमले की टीम ने दबिश देकर राजू कुशवाहा पिता मइकेलाल कुशवाहा को पकड़ा। जो चोरी छिपे ग्राहकों को वन्य प्राणियों के शरीर के अंगों की विक्री कर रहा था। इस मौके पर वहां मौजूद ग्राहक भाग निकले।

उसकी अस्थाई दुकान की तलाशी लेने पर 3 नग साम्हर के सींग, सेही का कांटा 6 नग, मगरगोह का आन्तरिक जनानंग (हत्थाजोड़ी) 40 नग, जंगली जानवार व पक्षियों के पंजे 15 नग, वन्यप्राणियों के दांत 8 नग, सीफैन 23 नग, जंगली बिल्ली के पित्त 4 नग पाए गए। इस दौरान एक महिला शिवकन्या सिसोदिया पति चेतन सिसोदिया निवासी महेश्वर जिला खरगोन भी पकड़ी गई। महिला के पास से रूद्राक्ष माला मिली। जब सख्ती से पूछताछ और तलाशी कार्रवाही की गई तो महिला के पास से हत्थाजोड़ी, 18 नग पाए गए। दोनों आरोपियों के विरूद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं वन्यजीव संरक्षण संशोधित अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाही की गई है।

Next Post

DY CM देवड़ा ने सपरिवार शारदा माता के दर्शन किए

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को प्रातः मैहर पहुंच कर मां शारदा देवी के सपत्नीक दर्शन कर पूजा अर्चना की।उन्होंने ने चैत्र नवरात्रि में मां शारदा देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश वाशियो के […]

You May Like

मनोरंजन