भोपाल।कुकुट विकास निगम के संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है. मुख्यालय परिसर में दूसरे दिन कर्मचारियों ने अपने मुंह पर हाथ रखकर मौन धरना देते हुए विरोध जताया. इस मौके पर संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं, तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे. निगम को जल्द से जल्द आदेश जारी करने होंगे. संविदा नीति 22 जुलाई 2023 की नीति के तहत वेतन भत्ते दिए जाने के विरोध के चलते प्रदेशन किया जा रहा है. पूर्व में इस नीति का अनुमोदन कर कर्मचारियों को दिए जाने का निर्णय लिया था. इसके बाबजूद कुक्कुट विकास प्रबन्धन ने आदेश जारी नही किए. जनवरी महीने में भी कर्मचारियों ने हड़ताल की थी. उस दौरान निगम के प्रबंधन ने कर्मचारियों को लिखित में आश्वासन दिया था. 3 महीने बीत जाने के बाद भी आदेश जारी नहीं होने पर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं.
कुकुट विकास निगम में संविदा कर्मियों ने मुंह पर हाथ रख दिया मौन धरना
