जबलपुर: अधारताल स्थित पशु चिकित्सा केंद्र में आधी रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे लाखों रुपए की दवाई सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सा केंद्र में लगभग आग लगता देख मौके ओर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने डिप्टी डायरेक्टर डॉ. प्रफुल्ल मून को आग लगने की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग ने सभी जगह फैल चुकी थी, जिससे केंद्र में रखी अधिकांश दवाइयां जलकर खाक हो चुकी थीं। पशु चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
