पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों को पांच-पांच साल की सजा

आरोपियों पर दो-दो हजार का जुर्माना भी लगाया
जबलपुर: बेलखेड़ा थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों पर सब्बल से हमला कर लहूलुहान करने वाले चार आरोपियों को पाटन की अदालत ने दोषी करार दिया है। अपर सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश रजक की अदालत ने आरोपी कल्लू व मंधू पिता लच्छू उर्फ लछोटी बर्मन, मोहन और रामकुमार पिता कल्लू उर्फ कोमल बर्मन को पांच-पांच साल के सश्रम कारावास व दो-दो हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

अदालत के समक्ष अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक संदीप जैन ने पक्ष रखा। जिन्होंने बताया कि 7 जून 2029 को बेलखेड़ा थाने में पदस्थ आरक्षक संदीप की ड्यूटी डायल-100 में थी। जिस पर ग्राम झलौन से शुभम लोधी ने फोन कर सूचना दी कि पंचू बर्मन और कल्लू बर्मन के परिवार के बीच झगड़ा हो रहा है। जिस पर आरक्षक संदीप, आरक्षक मनोज, रोहित, डायल-100 का वाहन चालक धर्मेन्द्र व एएसआई लेखराम ग्राम झलौन पहुंचे। जहां पंचू बर्मन को लेकर वह घटनास्थल ग्राम कूड़ाकला हार पहुंचे। जहां आरोपी कल्लू बर्मन के घर के सामने पहुंचे, जहां सभी आरोपी पंचू के साथ गाली गलौज करने लगे।

पुलिसकर्मियों ने समझाइश दी तो चारों आरोपी कल्लू पिता लच्छू बर्मन उम्र 45 वर्ष, मंधू पिता लच्छू बर्मन उम्र 57 वर्ष, मोहन पिता कल्लू उर्फ कोमल बर्मन उम्र 26 वर्ष व रामकुमार पिता कल्लू उर्फ कोमल बर्मन उम्र 26 वर्ष सभी निवासी ग्राम कूड़ाकला हार बेलखेड़ा ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाली गलौज करते हुए लाठी व सब्बल से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जिससे आरक्षक संदीप, लेखराम व अन्य को गंभीर चोटें आई। मामले के विचारण दौरान पेश किये गये गवाह व साक्ष्यों को मद्देनजर रखते हुए अदालत ने चारों आरोपियों को उक्त सजा सुनाई।

Next Post

नीरी से जांच कराने संबंधी मामले में एनजीटी ने सुरक्षित किया फैसला

Fri Mar 21 , 2025
यूकां कचरा विनष्टीकरण मामला जबलपुर: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के न्यायाधीश शिव कुमार सिंह व एक्सपर्ट मेंबर डॉ. अफरोज अहमद ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरा विनिष्टीकरण की राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान यानि (नीरी) के वैज्ञानिकों से जांच कराये जाने संबंधी मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। […]

You May Like