झाबुआ में दिख रहीं भगोरिया हाट की झलक

उत्कृष्ट मैदान पर लगेगा मेला, बस स्टेंड पर होगी मुख्यमंत्री की सभा

झाबुआ। जिले में 7 मार्च से भगोरिया हाटों की शुरूआत हो गई है। जिला मुख्यालय पर 9 मार्च को भगोरिया हाट लगेगा। जिसकी झलक अभी से ही बाजार में देखने को मिल रहीं है। आदिवासी युवक जहां सज-धजकर बाजार में आ रहे है, तो वहीं युवतियां भी समूह में एक जैसे परिधानों में घुमती नजर आ रहीं है। बाजारों में खरीदी का भी दौर चल रहा है। एक तरफ जिले में शादियों का दौर चल रहा है, तो इस बीच भगोरिया, होली, धुलेंडी पर्व को लेकर भी विशेष उत्साह देखने को मिलेगा। बाजार में कपड़ों, आभूषण, श्रृंगार सामग्रियों की दुकाने सजी हुई है। जहां ग्रामीण खरीददारी के लिए पहुंच रहे है। भगोरिया की रंगत अभी से ही बाजार में नजर आ रहीं है। बाजारों में यकायक भीड़ बढ़ गई है। हॉटलों पर ग्रामीणों की प्रिय मिठाई माजम-गुजरी बड़ी माता मंे तैयार की जा रहीं है। प्रतिवर्ष माजम गुजरी का व्यवसाय करने वाले रिंकू रूनवाल ने बताया की इस बार माजम-गुजरी के भाव पिछले वर्ष की तरह ही है। वह भगोरिया हाट में माजम-गुजरी की दुकान लगाकर बेचने का कार्य करते है।

जिला मुख्यालय के भगोरिया में रहेगी भीड़

9 मार्च, रविवार को झाबुआ का भगोरिया हाट खास रहेगा, क्योकि यह तीसरा भगोरिया हाट होने के साथ विशेष रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शिरकत करने पहुंच रहे है। भगोरिया हाट मेले में झूले-चकरी एवं सभी दुकाने उत्कृष्ट मैदान, सज्जन रोड़, जिला चिकित्सालय मार्ग पर लगने के साथ मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सभा (सम्मेलन) बस स्टैंड पर होगा। प्रदेश के मुखिया डॉ.यादव का इस दौरान जिले की संस्कृति के अनुरूप साफा-बंडी पहनाकर एवं तीर-कमान भेंटकर स्वागत करने के साथ उनके द्वारा सम्मेलन को संबोधित भी किया जाएगा। मांदल भी बजाया जाएगा। मुख्यमंत्री के झाबुआ दौरे को लेकर जहां जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियां की है वहीं पार्टी स्तर पर जिला भाजपा एवं जनप्रतिनिधियों में भी उनके दौरे को लेकर विशेष उत्सुकता एवं उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में 13 मार्च तक भगोरिया हाट चलंेगे।

7 झाबुआ-3- झाबुआ के बाजार में एक जैसी परिधानांे में नजर आ रहीं आदिवासी युवतियां

Next Post

बाइक से कट करने पर युवक को चाकू मार कर उतारा मौत के घाट

Fri Mar 7 , 2025
उज्जैन। बीती रात कटबाजी को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही हत्या करने वाले को हिरासत में ले लिया। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। इंगोरिया के ग्राम बलेड़ी में रहने वाला राहुल पिता छोगालाल केवट […]

You May Like