महू: लगातार चल रही मूसलाधार बरसात में जहां जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. तो वही शहरी इलाकों में पानी पानी हो गया. नदी नाले जहां तूफान पर आए हैं. निचली बस्तियां क्षेत्र में पानी भरने की वजह से लोगों की दिनचर्या बदल गई. इतना ही नहीं कॉलोनी इलाकों में भी भारी बरसात के पानी को सह नहीं सके.
मानो पानी का तांडव ऐसा है कि किशनगंज स्थित मुक्तिधाम में विराजे भगवान भोलेनाथ के सामने नंदी बाबा भी डूब गए, परंतु इंद्रदेव कृपा ऐसी थी सिर्फ उन्होंने बाबा के चरणों पर ही स्पर्श किया. तस्वीर बताती है कि पूरा मुक्ति धाम परिसर पानी में तब्दील हो गया. पूरा मुक्तिधाम परिसर डूब गया, लेकिन भगवान भोलेनाथ अपने स्वरूप में ही विराजे दिखाई दिए। इतना ही नहीं, मुक्तिधाम परिसर में पानी भरने की वजह से यहां के स्थानीय लोगों ने बाबा श्री महाकाल के नाम की डुबकी लगाई
