छोटा मठारदेव पंप हाउस के कुएं की हुई सफाई

सारनी: नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा बुधवार को छोटा मठारदेव पंप हाउस स्थित सार्वजनिक कुएं की सफाई का काम किया गया। इस मौके पर कुएं से खरपतवार निकाली गई। ग्रीन नेट डालकर इसे कचरे से संरक्षित किया गया। निकाय क्षेत्र के जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुंओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 30 मार्च से 30 जून तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

निकाय क्षेत्र में वार्ड स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार 2 अप्रैल को वार्ड 10 छोटा मठारदेव पंप हाउस पर स्थित कुएं की सफाई की गई। कर्मचारियों ने कुएं के भीतर उतरकर दीवारों पर लगी खरपतवार को हटाया। इसके अलावा कुएं के भीतर की काई एवं अन्य गंदगी को जाली के माध्यम से साफ किया। इसके बाद ब्लिचिंग पाउडर डालकर इसे साफ किया।

आखिर में कुएं की जाली के उपर ग्रीन नेट डालकर इसे कचरे से संरक्षित किया। इस अवसर पर पार्षद भीम बहादुर थापा, प्रवीण सोनी, उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी रविंद्र वराठे, बबलू नर्रे समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि आगामी 30 जून तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसके तहत पार्कों का सुधार, सार्वजनिक प्याउ की स्थापना, पाइप लाइनों का रखरखाव, जलस्रोतों की सफाई, कुंओं का रखरखाव समेत अन्य कार्य किए जाएंगे।

Next Post

सौरभ शर्मा मामले की जांच HC के जज की निगरानी में हो

Wed Apr 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने आज कहा कि सौरभ शर्मा मामला लोकायुक्त और सरकार की मिलीभगत का उदाहरण बनकर सामने आया है। पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा, जिसके पास से करोड़ों रुपये की […]

You May Like

मनोरंजन