निकाय क्षेत्र में वार्ड स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार 2 अप्रैल को वार्ड 10 छोटा मठारदेव पंप हाउस पर स्थित कुएं की सफाई की गई। कर्मचारियों ने कुएं के भीतर उतरकर दीवारों पर लगी खरपतवार को हटाया। इसके अलावा कुएं के भीतर की काई एवं अन्य गंदगी को जाली के माध्यम से साफ किया। इसके बाद ब्लिचिंग पाउडर डालकर इसे साफ किया।
आखिर में कुएं की जाली के उपर ग्रीन नेट डालकर इसे कचरे से संरक्षित किया। इस अवसर पर पार्षद भीम बहादुर थापा, प्रवीण सोनी, उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी रविंद्र वराठे, बबलू नर्रे समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि आगामी 30 जून तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसके तहत पार्कों का सुधार, सार्वजनिक प्याउ की स्थापना, पाइप लाइनों का रखरखाव, जलस्रोतों की सफाई, कुंओं का रखरखाव समेत अन्य कार्य किए जाएंगे।