नलखेड़ा। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्र के पहले ही दिन रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. भक्तों के महासैलाब को देख कर प्रात: काल से ही प्रशासन को गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश बंद करना पड़ा. मां के दरबार में मत्था टेककर सुख-समृद्धि की कामना की सुबह से लेकर रात तक दर्शनों का दौर चलता रहा. छप्पन भोग व कन्या पूजन कर भंडार का शुभारंभ किया गया.
मां के दरबार पर आकर्षक साज सज्जा की गई. दुधिया रोशनी से कोना-कोना जगमगा उठा. इधर, दूरदराज से आने वाले भक्तों के लिए भंडारे में निशुल्क प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई. इस दिन लगभग चालीस हजार से अधिक भक्त मां के दरबार में पहुंचे. माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों को घंटों कतार में लगना पड़ा. मंदिर के बाहर लगे बेरिकेट्स सुबह से देर शाम तक भक्तों से भरे रहे. रविवार को यज्ञशाला में बड़ी संख्या में हवन अनुष्ठान भी सम्पन्न हुए. चैत्र नवरात्रि पर्व के दिन रविवार अवकाश पर विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर पर प्रात:व संध्याकालीन आरती में सैकड़ों भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.