सोना‌ चांदी में जोरदार तेजी

इंदौर, 30 मार्च (वार्ता) सप्ताहांत सोना एवं चांदी में जोरदार तेजी दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 1350 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिका। वहीं चांदी 1800 रुपये ऊंची होकर बिकी।

कारोबार की शुरुआत मंगलवार को सोना 89650 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 91000 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। चांदी में व्यापार की शुरुआत 99000 रुपये पर हुई और यह शनिवार को 100800 रुपये बिकी।

कामकाज में सोना ऊंचे में 91000 नीचे में 89600 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 100800 तथा नीचे 98800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 3084 डॉलर तथा चांदी 3414 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Next Post

वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका से 229 प्रवासियों की वापसी की घोषणा की

Sun Mar 30 , 2025
काराकास, 30 मार्च (वार्ता) वेनेजुएला सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि 229 वेनेजुएला प्रवासी रविवार को अमेरिका से वापस लौटेंगे। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष और अमेरिका के साथ मुख्य वार्ताकार जॉर्ज रोड्रिग्ज ने एक बयान में कहा, “कल, अमेरिका से साथी वेनेजुएलावासियों को लेकर आने वाली उड़ान के साथ […]

You May Like