बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित

ग्वालियर। पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 39वीं पुण्यतिथि आज बाबू जगजीवन राम प्रतिमा स्थल, समता पार्क, फूलबाग पर सामाजिक स्तर पर मनाई गई जिसमें विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक समतावादी सगंठनो के प्रतिनिधीयों ने एकत्र होकर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात श्रद्धांजली सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर समता पार्क में पौधरोपण भी किया गया।

सभा में प्रमुख वक्ता के रूप में विधायक सतीश सिकरवार, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभू दयाल जौहरे, भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, गोपीलाल भारती, महेश मदुरिया, रामोतार जाटव, महेश अहिरवार, पार्षद वार्ड 28 एवं एम.आई.सी सदस्य गायत्री मण्डेलिया, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, पार्षद अंकित कठल, पार्षद केदार बराहदिया, सुरेद्र साहू, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कमल माखीजानी, पार्षद राजू मीना पलैया, खाद बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेद्र यादव, सुधीर मंडेलिया ने कहा कि बाबू जगजीवन राम इस सदी के महामानव थे। वह भारत के चोटी के विचारक, भविष्य दृष्टा, ऋषि राजनेता थे जो सभी के कल्याण की सोचते थे, समतावाद के पुरौधा थे। बाबूजी भारत में पहली हरित कान्ति के जनक थे।

Next Post

मोहर्रम में शेर बनकर निकले युवक से की मारपीट

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. खजराना क्षेत्र में मोहर्रम के मौके पर पारंपरिक मान के तहत शेर का रूप धारण कर घूम रहे युवक से कुछ लोगों ने पहले चिढ़छाड़ की और फिर मारपीट कर दी. इस घटना को लेकर क्षेत्र […]

You May Like