इंदौर. खजराना क्षेत्र में मोहर्रम के मौके पर पारंपरिक मान के तहत शेर का रूप धारण कर घूम रहे युवक से कुछ लोगों ने पहले चिढ़छाड़ की और फिर मारपीट कर दी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
घटना नाहरशाह वली दरगाह मैदान, खजराना की है. खजराना पुलिस ने बताया कि मंगू सिंह पिता राजू ठाकुर निवासी गांधीग्राम मोहर्रम पर परंपरागत रूप से शेर की पोशाक में कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. तभी इकराम निवासी गोया रोड और उसके एक साथी ने उन्हें देखकर चिढ़ाना और अपमानजनक टिप्पणी करना शुरू कर दिया. जब मंगू सिंह ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मंगू सिंह की शिकायत पर इकराम और उसके साथी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.