नई दिल्ली: देश की आर्थिक सेहत कैसी है और मौजूदा केंद्र सरकार के नेतृत्व में भारत की वित्तीय तस्वीर और हालत कितनी मजबूत है, ये आज इकोनॉमिक सर्वे के जरिए बहुत हद तक साफ हो जाएगा.
लोकसभा में संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है और इसमें सबसे पहले लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण की हिंदी और अंग्रेजी कॉपियां सदन के पटल पर रखीं. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में दिवंगत सदस्यों के निधन पर शोक जताया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के देहावसान का उल्लेख किया. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि “ये सभा डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करती है.” इसके साथ ही सभापति ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जेम्स अल कार्टर के निधन पर भी शोक जताया. इसके बाद सदन ने दिवंगत सदस्यों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा.