अस्पताल परिसर के पीछे नवजात के शव को नोच रहे थे कुत्ते

जन्म के एक घंटे बाद हो गई थी मौत, बड़ी लापरवाही आई सामने

नवभारत न्यूज

रीवा, 6 जनवरी, रीवा के संजय गांधी अस्पताल में सोमवार को दोपहर 12 बजे एक नवजात बच्ची का शव कुत्तों का निवाला बन गया. यह घटना अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर के पीछे हॉल में देखने को मिली. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कुत्ते ने जिस बच्ची के शव को निशाना बनाया है, उसे परिजन वहां छोड़ गए थे.

बताया गया कि नवजात बच्ची के शव के पास कुत्तों का झुंड उसे नोच रहा था. इस दौरान कई अस्पताल के कर्मचारी तमाशबीन बनकर देख रहे थे. मीडिया के संज्ञान में आने के बाद आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारी बच्ची के शव को पॉलीथिन में भरकर ले गए. डिलीवरी के 1 घंटे बाद हो गई थी मां की मौत इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अस्पताल में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई. पूरे मामले में संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी का कहना है कि सिंगरौली के बरिगवा से एक महिला डिलीवरी के लिए लाई गई थी. बच्ची के जन्म के 1 घंटे के बाद ही उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद नवजात का शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया था. संभवत: शव उसी बच्ची का है. परिजनों ने शव को ऐसे क्यों छोड़ दिया, इसकी जांच की जा रही है. अस्पताल परिसर के भीतर किसी को भी शव छोडऩे की अनुमति नहीं है. किसकी लापरवाही से पूरी घटना हुई, इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस को भी सूचना दी गई है, जांच में जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उस पर कार्रवाई होगी.

Next Post

ग्रामीणों ने टाकली रोड के खराब होने से सुधार करने की की मांग।

Mon Jan 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल/बड़वानी   पानसेमल । नगर से गुजर रहे टाकली रोड जो मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र से जोड़ता है । जहां से राहगीरों, दो पहिया वाहन, चारपहिया वाहनों का आवागमन है । सड़क खराब होने से आने-जाने में समस्या […]

You May Like

मनोरंजन