ग्रामीणों ने टाकली रोड के खराब होने से सुधार करने की की मांग।

पानसेमल/बड़वानी

 

पानसेमल । नगर से गुजर रहे टाकली रोड जो मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र से जोड़ता है । जहां से राहगीरों, दो पहिया वाहन, चारपहिया वाहनों का आवागमन है । सड़क खराब होने से आने-जाने में समस्या हो रही है । साथ ही सड़क के दोनों और खेतों में दिया जा रहा पानी बहकर रोड पर आता है जिससे कीचड़ होता है । दुपहिया वाहन फिसलकर गिर जाते हैं । जिससे लोगों को चोटे भी पहुंच रही है । इस रोड पर तीन छात्रावास स्थित है । यहां छात्राओं का भी आना-जाना लगा रहता है । उन्हें भी परेशानी हो रही है । ग्रामीण रविंद्र जाधव ने कहा कि हमारे द्वारा रोड का पुनः निर्माण करने का आवेदन अनुविभागीय कार्यालय को दिया गया है । अनु विभागीय अधिकारी रमेशचंद सिसोदिया ने कहां की पी डब्ल्यू डी को पत्र भेज उक्त रोड पर बन रही समस्या का निराकरण के लिए निर्देशित करेंगे । इस दौरान रविन्द्र जाधव, फिरदौस जाधव,संजय जाधव,उमेश जाधव, शेरा चौहान,मनोज चौहान मौजूद रहे।

Next Post

टीआरएस कालेज का मूल्यांकन करने पहुंची नैक की टीम

Mon Jan 6 , 2025
तीन सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण नवभारत न्यूज रीवा, 6 जनवरी, टीआरएस कालेज का मूल्यांकन करने नैक पीयर की तीन सदस्यीय टीम सोमवार को पहुंची. कई घंटो तक कालेज का निरीक्षण किया गया. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम ने दिन भर अवलोकन किया. कालेज प्रबंधन ए-प्लस ग्रेड […]

You May Like