विश्वकर्मा समाज की मांग नाबालिग की मौत की जांच हो

बेगमगंज। विश्वकर्मा युवा मंडल द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार एसआर देशमुख को देकर कुरवाई तहसील के उमरक्षा गांव में विश्वकर्मा समाज की एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ उसके लिए दोषी आरोपित पर हत्या , दुष्कर्म ,पॉस्को एक्ट का प्रकरण दर्ज कर बुलडोजर से उसका अतिक्रमण हटाने जैसी मांगे की गई है।

पीड़ित विश्वकर्मा समाज को इंसाफ दिलाने के लिए दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना दिनांक को नाबालिग बालिका अपने ही घर में फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में झूलती हुई मिली थी और मृतका के भाई ने तभी आरोपित मुबारक खान को उसके घर से निकल कर भागते हुए देखा था। तब उसने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया था लेकिन वह उसे धक्का देकर भाग गया था। प्रशासन द्वारा आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हत्या एवं दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए एवं आरोपित का अतिक्रमण बुलडोजर से तत्काल हटाया जाए तथा पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मुआवजा दिया जाए ।

Next Post

धार्मिक स्थल पर हुए विवाद में चार लोग घायल

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायसेन, 28 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय स्थित एक धार्मिक स्थल पर आज विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए विवाद में चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को […]

You May Like

मनोरंजन