
रायसेन, 28 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय स्थित एक धार्मिक स्थल पर आज विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए विवाद में चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कर लिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में स्थित एक धार्मिक स्थल पर कुछ लोग काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तभी उनका आपस में विवाद हो गया और धारदार हथियार से हुए हमले में चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत करा दिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गयी है।
एसडीओपी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की गयी है। थाना पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच कर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।