इंदौर: शहर में अवैध निर्माण को लेकर निगम की रिमूवल कार्रवाई लगातार जारी है. आज सुबह धार कोठी में निगम ने आवासीय प्लॉट पर व्यवसायिक निर्माण करने पर रिमूवल किया.
आज जोन 11 में स्थित धार कोठी कॉलोनी के मकान नंबर 76 में स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक जीशान चिश्ती, रिमूवल सुपरवाइजर बबलू कल्याने एवं रिमूवल कर्मचारी मौजूद थे
